TRI | India Rural Colloquy 2023

अर्थव्यवस्था की मजबूत के लिए गांवों को सशक्त करना जरूरी : खेलमंत्री

रांची, वरीय संवाददाता। अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए गांवों को सशक्त करना जरूरी है। यह बात झारखंड के खेलमंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कही। वे मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मंडेला दिवस पर कार्यक्रम में बोल रहे थे। आयोजन ट्रांसफॉर्म रुरल इंडिया और एक्सआईएसएस रांची ने किया।

खेलमंत्री ने राज्य के युवाओं में छुपी हुई क्षमता और सरकार की पहल जैसे राज्य में कौशल विकास, रोजगार सृजन और उद्यमिता के लिए मार्ग सृजन करने पर बल दिए। बताया, विश्वविद्यालय को ग्रामीण युवाओं की आवश्यकताओं के अनुरूप मानव संसाधन विकास कार्यक्रम और व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान किया जा रहा हैं। साथ ही राज्य सरकार योजना के तहत किशोरियों को शिक्षा से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही हैं। इसी क्रम में मंत्री ने खूंटी जिले के 11 ग्रामीण आदिवासी छात्राओं को जेइइ-एनईईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होने लैपटॉप देकर सम्मानित किया।

Source: Hindustan