TRI | India Rural Colloquy 2023

बेहतर इलाज के लिए ग्रामीण दूसरे राज्यों का रुख कर रहे

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के 63 फीसदी लोग गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

‘स्टेट ऑफ हेल्थकेयर इन रूरल इंडिया-23’ नाम के सर्वेक्षण में 20 राज्यों के 6,478 लोगों से बातचीत की गई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ग्रामीण भारत के 10 प्रतिशत से अधिक लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाते हैं।

सफॉर्म रूरल इंडिया और संबोधि रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के अध्ययन में पाया गया है कि इलाज के लिए करीब 60 प्रतिशत लोग सरकार संचालित द्वितीय स्तर के स्वास्थ्य केंद्र में जाते हैं, जबकि 22 फीसदी निजी केंद्रों और करीब पांच प्रतिशत लोग निजी डॉक्टरों से इलाज कराते हैं।

अध्ययन में कहा गया है कि पूर्वोत्तर राज्यों में लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पलायन को सबसे अधिक प्राथमिकता देते हैं। इस क्षेत्र से सर्वेक्षण में शामिल 73 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे बेहतर उपचार की तलाश में अपने राज्यों से बाहर जाते हैं। वहीं, उत्तरी क्षेत्र के हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले 60 फीसदी लोग, जबकि मध्य क्षेत्र में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से 44 प्रतिशत लोग बेहतर इलाज के लिए दूसरे राज्य जाते हैं। इसके अलावा कि पश्चिम, दक्षिण और पूर्व क्षेत्र के क्रमशः 29 फीसदी, 28 प्रतिशत और 27 फीसदी लोग इलाज के लिए दूसरे राज्य जाते हैं।

ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया के सार्वजनिक स्वास्थ्य और पोषण मामलों के एसोसिएट निदेशक श्यामल संत्रा ने कहा कि मरीजों की तसल्ली के लिए पिछड़े क्षेत्रों में खास ध्यान देने और इलाज के लिए दूर जाने की जरूरत को कम करने की आवश्यकता है।

Source: Hindustan