राजगंजाल: दयापुर में पंचायत सचिवालय पर मंगलवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय के सलाहकार मोहित गुप्ता रहे। उन्होंने 75 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक प्रतिमा देवी और कृषि विशेषज्ञ जमुना प्रसाद साहिल (लगभग 80) का अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ एक पेड़ में समर्पण के तहत शिलालेख के किनारे पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सुरेश सिंह यादव, उपाध्यक्ष पंचायत प्रदीप सिंह, ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। (संवाद)